मवाना के मोहल्ला कांबली गेट में पी डी ए चौपाल का आयोजन किया

मवाना के मोहल्ला कांबली गेट में पी डी ए चौपाल का आयोजन किया

मवाना, संवाददाता।

प्रिंस रस्तोगी
नगर मवाना में आज मोहल्ला काबली गेट मवाना में पी डी ए चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें समस्त नगर के लोगों की समस्याएं सुनी गई वह पी डी ए चौपाल का अर्थ बताया गया यह चौपाल हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के आदेश पर पूरे प्रदेश में विभिन्न विभिन्न जिलों में जाकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पी डी ए चौपाल लगा रहे हैं इस चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभु दयाल बाल्मीकि ने कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है चारों तरफ हा हा कार मचा है ना किसानों की सुनवाई है ना मजदूर की सुनवाई है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम अपने-अपने क्षेत्र में पी डी ए चौपाल लगाकर पिछड़ी जाति दलित जाति अल्पसंख्या के लोगों को यह बताने का प्रयास करें कि आज प्रदेश की जनता पर भारी संकट छाया हुआ है यदि संकट से मुकाबला करना है तो हमें पी डी ए को मजबूत करना होगा और उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव को बनाना होगा।

Leave a Comment