खबर बांदा जनपद के बबेरू कस्बे में बुधवार को महाशिवरात्रि त्यौहार को लेकर धूमधाम से भगवान शंकर की बारात झांकियो के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। बता दें कि बबेरू कस्बे सहित ग्रामीणों में अलग-अलग जगहों से भगवान शंकर की बारात धूमधाम से गाजेबाजे के साथ निकाली गई। जिसमें बांदा रोड पेट्रोल पंप पहाड़ी महादेव मंदिर और राम जानकी मंदिर भूषण थोक, तथा ग्राम पंचायत बेर्रांव में कैलाशपति मंदिर से भगवान शंकर की बारात धूमधाम से निकाली गई। जिसमें कई प्रकार की झांकियां भी निकाली गई है। जिसमें बारात पर डीजे की धुन पर भक्तों के द्वारा थिरकते नजर आए, वहीं हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान शंकर की बारात पर सम्मिलित हुए, और बारात में जगह-जगह फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया। और जगह-जगह भक्तों को भांग व ठंडाई पिलाई गई, और जगह प्रसाद वितरण करवाया गया है। वहीं ग्राम पंचायत बलराम में भगवान शंकर की झांकी का पूरे गांव में भ्रमण कर प्रोफेसर दीनानाथ महाविद्यालय में सभी बारातियों का स्वागत किया गया ।इस मौके पर भगवान शंकर की बारात पर सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलराम सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल जगह मौजूद रहा।
बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट