जड़ौला पटौदी गांव के पास से बारात गई भंगरोला लड़के ने गोरवा पूजने के बाद लडके ने डिमांड रखी एक फॉर्च्यूनर और 55 लाख रुपए कैश दो कभी मैं शादी करूंगा और पहले ही लड़की वालों ने एक करेटा कार 35 लाख नगद और 22 लाख की एफडी लड़के को दे चुके थे फिर भी उसने लग्न मे लड़की से शादी करने से मना कर दिया और बोला 55 लाख रुपए और एक फॉर्च्यूनर गाड़ी दे दो तब ही मैं शादी करूंगा यह मांग सुनने के बाद में लड़की ने शादी करने से मना कर दिया उसके बाद 55 गांव की सरदारी पंचायत बैठी और जो कुछ लड़के को दिया था वह वापस ले लिया और लडके बालों पर पांच लाख रुपए का दंड कर दिया एवं दंड का पैसा गौशाला में दिया जाएगा।
*इंडिया टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैला देवी।* करौली राजस्थान