
पुलिस ने कंजर बस्ती में कार्यवाही करते हुए 05 कंजरों को पकड़कर उनके कब्जे से 350 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची देशी शराब की जप्त
पकड़े गये कंजरों के कब्जे से 350 लीटर हाथ भट्टी की देशी कच्ची शराब कीमती 60,000 रूपये व शराब बनाने वाले उपकरणों को किया जप्त।
पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान मौके पर 5000 लीटर गुड लहान किया नष्ट।
ग्वालियर। दिनांक 01.03.2025 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे)* के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में *अति0 पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री गजेन्द्र वर्धमान* द्वारा घाटीगांव अनुभाग के थाना प्रभारियों को कंजर डेरों पर दबिश देकर अवैध रूप से बनाई जा रही हाथ भट्टी की देशी कच्ची शराब के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में *एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे* के कुशल मार्गदर्शन में घाटीगांव अनुभाग के *थाना प्रभारी मोहना निरी0 राशिद खान, थाना प्रभारी घाटीगांव निरी0 जीवन लाल माहौर व थाना प्रभारी आरोन उनि0 अतुल सिंह चौहान* के नेतृत्व में थाना मोहना, घाटीगांव व आरोन पुलिस बल की टीमों के साथ आज दिनांक 01.03.2025 को कंजर बस्ती बरसाना मौहल्ला मोहना में पहुँचकर दविश दी गई। पुलिस टीम ने कार्यवाही में 05 कंजरों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये कंजरों के कब्जे से 350 लीटर हाथ भट्टी की देशी कच्ची शराब कीमती 60,000 रूपये व शराब बनाने वाले उपकरणों तथा शराब के भरे एवं खाली प्लास्टिक के ड्रमों को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान मौके पर 5000 लीटर गुड लहान नष्ट किया गया। पुलिस टीम ने प्रथक-प्रथक कार्यवाही करते हुये कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये हैं।
*जप्त मशरूकाः-* 350 लीटर हाथ भट्टी की देशी कच्ची शराब कीमती 60,000/- रूपये व शराब बनाने वाले उपकरणों को किया जप्त।
*सराहनीय भूमिका:-* अवैध शराब के खिलाफ उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहना निरी0 राशिद खान, थाना प्रभारी घाटीगांव निरी0 जीवन लाल माहौर, थाना प्रभारी आरोन उनि0 अतुल सिंह चौहान, उनि0 सरनाम सिहं परमार, सउनि0 देवेन्द्र सिहं तोमर, सउनि0 राजेश तिवारी, सउनि0 प्रमोद कुमार, सउनि0 सुरेश शर्मा, सउनि0 पीडी मिंज, सउनि0 लखन सिहं, प्र.आर0 कृष्ण मुरारी, प्रआर0 सतनाम सिंह, रोहित शिवहरे, आर0 थानसिंह, नरेश शाक्य, आर.चालक संजय रावत, महिला आर0 आरती राजपूत, आर0 श्रीकृष्ण दीक्षित, भूपेन्द्र, राकेश, बदन सिहं, विवेक ओझा, दिगम्बर, संदीप पाण्डे व मआर0 प्रीति विलवाल की सराहनीय भूमिका रही।