
राजस्थान जिले के विधायक श्री हंसराज मीणा जी निर्वाचन क्षेत्र सपोटरा के भूडान (खेड़ला) में आम बस्ती द्वारा आयोजित कन्हैया दंगल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। और वहां उपस्थित पंच पटेलों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों द्वारा मिले असीम आदर सम्मान और स्वागत सत्कार के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर विधायक जी ने उपस्थित गणमान्यों को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन से गांव में आपसी भाईचारा और एकता बढ़ती है। गांवों में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे नई पीढ़ी को पुराने रीति रिवाजों के बारे में सीखने को मिले। और इस मौके पर भाजपा नेता एवं सरपंच हरिया का मंदिर श्री रूपसिंह मीणा जी, भाजपा नेता श्री हरकेश खेड़ला जी, पूर्व सरपंच डाबरा श्री समयराज मीणा, मंडल अध्यक्ष श्री शिव कुमार बजाज, पूर्व सपोटरा चेयरमैन प्रतिनिधि श्री मुन्ना मीणा जी, श्री रामधन डाबिर, खेड़ला सरपंच श्री राकेश बैरवा जी, श्री रतन पहलवान खेड़ला जी, श्री अशोक धुलवास जी, श्री सुरेश ठेकेदार पहाड़पुरा, श्री राजकुमार ठेकेदार पहाड़पुरा, संजीव मीणा, अभिषेक मीणा, योगेश मीणा, बी.एल मीणा लुलोज, चेतराम बालौती, मुकेश मीणा, कमलेश मीणा सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
*न्यूज़ रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।*