राजस्थान करौली जिला पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 1 मार्च शनिवार से जिलेभर में स्कूल बाल वाहिनियों की जांच अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि अभियान के तहत जिले में नियमों के खिलाफ अवैध रूप से संचालित स्कूल बाल बाहिनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। और जांच के दौरान बाल वाहिनियों की फिटनेस ,रजिस्ट्रेशन ,ओवरक्रउड होने तथा परमिट आदि की जांच की जाएगी तथा नियमों के विपरीत पाए जाने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
*रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान*