
सड़क के मरम्मत तथा डामरीकरण के दौरान हुई दुर्घटना
बिंदकी फतेहपुर
सड़क के मरम्मत तथा डामरीकरण के दौरान चल रही मिक्सर मशीन में कपड़ा फस जाने से ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल से कानपुर हैलट रेफर कर दिया फतेहपुर से कानपुर ले जाते समय रास्ते में मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई मामले की सूचना परिजनों तथा ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाहबाजपुर रोड से टिकरी मनौटी जाने वाले संपर्क मार्ग का इन दिनों मरम्मत एवं डामरीकरण हो रहा है इसी के चलते मंगलवार की देर शाम को मरम्मत तथा डामरीकरण का काम चल रहा था उसी समय मिक्सर मशीन के ऑपरेटर रामप्रसाद उम्र 55 वर्ष निवासी कपरिया ऊसर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर के कपड़े मशीन में फंस गए और देखते ही देखते मशीन ऑपरेटर मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा गंभीर घायल को इलाज के लिए सीधे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ले जाते समय देर रात मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई वही परिजन शव लेकर पहले गांव पहुंच गए और बुधवार की सुबह शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल