करौली राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय करौली के तत्वाधान में जिला स्काउट गाइड भवन में आयोजित किए जा रहे।अनुसूचित जाति जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में के संभागियों द्वारा जल संरक्षण जन जागृति रैली निकली गई। एवं रैली को हरी झंडी दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी ने स्काउट गाइड से आमजन को बूंद बूंद जल को बचाने के लिए प्रेरित करने की बात कही एवं सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति जनजाति स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर प्रदेश में सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय करौली पर शिविर का आयोजन हो रहा है। और संभागियों के द्वारा इको क्लब के तहत जल संरक्षण जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको पुरानी नगर पालिका पर हरी झंडी दिखाकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा मुख्यालय करौली इंद्रेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर स्काउट गाइड बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्काउट गाइड अपने परिजनों साथियों गांव वासियों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें। एवं स्वयं भी जल का संरक्षण करें। जल हमारे कल के लिए अतिआवश्यक है। जल के बिना सब कुछ सुना है। इससे पहले संचालक मेघराम माली ने कहा कि पहले गहरी नदिया बहती थी जिससे पशु-पक्षी अपना जल ग्रहण कर लेते थे एवं उनसे ही कुआं का जलस्तर बढ़ जाता था ।परंतु आज नदियों में केवल गंदगी भरी है। बालक बालिकाओं को चाहिए कि वह जल का संरक्षण करें। जल संरक्षण रैली का नेतृत्व स्काउट मास्टर राजेश सिंह गुर्जर, राधा मोहन गुर्जर,महेंद्र कुमार, सौरभ कुमार ,जैतवाल,राज्य पुरस्कार रोवर श्यामू सेन,लवकुश मंगल आदि ने किया इस अवसर पर राष्ट्रपति रोवर मान प्रकाश शर्मा, रोवर लीडर धर्मराज गुर्जर आदि उपस्थित थे।और रैली में स्काउट गाइड रोवर रेंजर नारे लगाते हुए। हाथ में बैनर लिए चल रहे थे। रैली पुरानी नगर पालिका से प्रारंभ होकर फूटा कोर्ट,अनाज मंडी,बड़ा बाजार,सब्जी मंडी भूडारा बाजार, गणेश गेट, हटरिया होती हुई स्काउट गाइड कार्यालय पर संपन्न हुई।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैला देवी करौली राजस्थान*