
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
हजारीबाग: दिनांक 04 मार्च 2023 को आयोजित होली एवं ईद का रमजान 2025 के अवसर पर में पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा सभी थाना प्रभारीयों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निम्नलिखित बिंदुओं पर दिशानिर्देश दिया गया
1. आगामी होली एवं ईद का रमज़ान की तैयारियों का जायजा लिया तथा विभिन्न दिशानिर्देश जारी किए गए. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित “सभी पुराने कांडों में आरोपी रहें सभी व्यक्तियों” के विरुद्ध कानूनन कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.
2. थाना क्षेत्र में जितने भी अवैध देशी एवं विदेशी शराब पर पूर्णत रोक लगाई एवं शराब की तस्करी में शामिल अभियुक्त को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
3. होली एवं ईद का रमजान का त्यौहार को देखते हुए सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में निरंतर गस्ती जारी रखेंगे।
4. पुराने संप्रदाय कांडों में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे।
5. थाना क्षेत्र में जितने भी संवेदनशील स्थान है, सभी स्थानों पर पुलिस पदाधिकारी में बल् प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
6. नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वैसे गिरोहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया.
7. जिले के सभी संवेदनशील मंदिर एवं मस्जिद पर विशेष निगरानी रखेंगे।
8. विभिन्न सोशल मिडिया की मोनिटरिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया.
साथ ही “सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्घ कड़ी कानूनन कार्रवाई” करने के लिए निर्देशित किया.