पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
चिचोली : चिचोली नगर पंचायत क्षेत्र में अवैध ईट भट्टे का कारोबार जोरों शोर से चला है जिसमें नगर वासियों को ईट भट्टे के धुएं से हो रही परेशानी बच्चों एवं बुजुर्गों सहित आम जन को सांस लेने में हो रही परेशानी ज्ञात हो की कुछ दिन पहले चिचोली के गोखरू ग्राउंड में लगाई जा रहे हैं अवैध ईटा के भट्टो से नगर वासियों को बहुत परेशानियों का सामना झेलना पड़ रहा है अभी कुछ दिन पहले वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 15 सड़कपूरा कुम्हार मोहल्ला पिंजारा मोहल्ला के लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रात को 8:00 बजे से पूरा मोहल्ला धुआं धुआं हो उठा जिससे सभी लोगों को सांस लेने में परेशानियां होने लगी दम घुटने लगा तभी कुछ जागरूक लोगों ने टीआई से शिकायत की और कुछ लोगों ने तहसीलदार से शिकायत की दोनों ही अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए सफाई पेश कर दी टीआई साहब का कहना पड़ा कि इसमें हम कुछ नहीं कर सकते यह नगर पंचायत और तहसील का मामला है तहसीलदार साहब का कहना पड़ा की ग्रामवासी एसडीएम साहब के पास जाकर आवेदन दे और इसके पहले भी पूर्व पार्षद ने आवाज उठाई थी उन्हें भी हमने यह समझाइए दी गई थी कि एसडीएम साहब के पास जाकर वहां आवेदन दे शिकायत करे तब अब हम कार्रवाई करेंगे
अभी तुरंत में हो रही परेशानियों से ग्राम वासियों को दो-दो हाथ करना पड़ रहा है कुछ ग्राम के जागरूक लोगों ने गोखरू ग्राउंड में जाकर वहां लगे ईटा के भट्टो के मालिकों से भी मिले और निवेदन किया कि यहां पर ईटा के भट्टे संचालित ना करें इससे हमें परेशानियां हो रही है फिर भी उन लोगों के कानों में कोई जू रेगती नजर नहीं आरही है
अब सभी ग्राम वासियों को कहना यह पड़ा है कि अब हम सीधे कलेक्टर के पास जाकर शिकायत करेंगे कि हमारे यहां शासन प्रशासन की अवैध ईट भट्टो में मौन स्वीकृति है ।