होली और रमजान को लेकर थाना जिगना व दुरसड़ा धीरपुरा, थरेट, लांच पुलिस ने ली शांति समिति की बैठक

पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे वं एसडीओपी बड़ौनी विनायक शुक्ला व एसडीओपी भांडेर श्री कार्णिक श्रीवास्तव व एसडीओपी सेवड़ा श्री अखिलेश पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जिगना रचना माहौर व थाना प्रभारी दुरसड़ा सविता शर्मा, थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट, थाना प्रभारी थरेट उप निरीक्षक अनफसुल हसन , थाना प्रभारी लांच मुरारी लाल शर्मा ने थाना परिसर में आगामी त्यौहार होली और रमजान के त्योहारों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

थाना प्रभारियों ने अपने–अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया।

थाना प्रभारियों ने अपने –अपने क्षेत्र में आगामी त्यौहार होलिका दहन और रमजान के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। यदि कोई असामाजिक तत्व अफवाह फैलाता है या अशांति पैदा करता है, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

थाना प्रभारी जिगना रचना माहौर व थाना प्रभारी दुरसड़ा सविता शर्मा, थाना प्रभारी धीरपुरा भूपेंद्र सिंह जाट, थाना प्रभारी थरेट उप निरीक्षक अनफसुल हसन , थाना प्रभारी लांच मुरारी लाल शर्मा व गणमान्य नागरिक एवं मौलवी साहब एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment