खबर छापता है छिपाता नही

सहारनपुर में टीएस कैमरा सॉल्यूशंस के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ है, जो अंबाला रोड निकट मिगलानी बिल्डिंग पर स्थित है। इस अवसर पर सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद जी ने कहा कि इस प्रतिष्ठान से नगर वासियों को एक ही छत के अंदर हर प्रकार के कैमरे उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

सांसद इमरान मसूद जी ने यह भी कहा कि युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ रोजगार की ओर जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अजमत अली ने टीएस कैमरा सॉल्यूशन के स्वामी को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रामपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन विवेकान्त सिंह जी ने कहा है कि सहारनपुर में बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रतिष्ठान खुलने से नगर का विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने नगर वासियों से ही सामान खरीदना चाहिए ताकि वह पैसा फिर किसी और के काम आ सके और लोगों की आय बढ़ सके।*टीएस कैमरा सॉल्यूशंस के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन*

*उपस्थित अतिथियों की सूची*
– इमरान मसूद जी (सहारनपुर लोकसभा सांसद)
– अजमत अली (कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष)
– विवेकान्त सिंह जी (रामपुर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन)
– ताजिम सिद्दीकी (टीएस कैमरा सॉल्यूशंस के स्वामी)
– डॉ. माजिद अली
– गुलबहार अब्बासी
– संदीप वर्मा जी
– काजी फैसल
– महेश कुमार
– काशिफ मंसूरी
– हाजी ततीर हुसैन
– नादिम अब्बास
– फहीम मलिक

*रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment