संवाददाता सुरेश शर्मा
गंगरार आपसी रंजिश में बदला लेने की नियत से कार की टक्कर मारकर तलवार व सरिये लकड़ियों से जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। 22 फरवरी को प्रार्थी रंगलाल उर्फ भोजराज पुत्र नारायण गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार ने रिपोर्ट दी कि वह घर से फेक्ट्री में मजदूरी के लिये बाइक पर जा रहा था कि काला खेड़ा के पास में सामने से जगदीश पुत्र फुलचन्द्र गुर्जर निवासी दादिया व उसके साथियों ने कार की टक्कर मार दी। नीचे गिरने पर तलवार सरिये लकड़ियों से जान से मारने की नियत से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर वांछित आरोपी जगदीश गुर्जर एवं उसके साथियों की तलाश शुरू की। संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी।
इस दौरान 4 मार्च को घटना में शामिल
अभियुक्त जोगेन्द्र सिंह पुत्र लादूसिंह निवासी जोधडास थाना सदर भीलवाड़ा को दबिश देकर गिरफ्तार किया। इस मामले में एक और वांछित अभियुक्त किशन उर्फ प्रकाश (21) पुत्र सुभाष माली निवासी आजादनगर कुंभा सर्कल भीलवाड़ा थाना प्रतानगर भीलवाड़ा को आज 6 मार्च को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ कर साथी अभियुक्तों के पतों ठिकानों पर दबिश दी।
अनुसंधान एवं पुछताछ अभियुक्तों से जानकारी में आया कि प्रकरण के मुख्य अभियुक्त जगदीश पुत्र फुलचन्द्र गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार की पत्नि शारदा गुर्जर का मजरुह भोजराज की माता से झगड़ा हुआ था जिसका बदला लेने के लिए जगदीश गुर्जर ने अपने साथियों को 25 हजार रुपये के भाड़ पर बुलाकर भोजराज के साथ कार की टक्कर लगाकर गंभर मारपीट कर हाथ पैर फेक्बर कर दिए। जबकि साथी अभियुक्त मजरुह भोजराज को जानते तक नहीं है। इस संबंध में मुख्य अभियुक्त की पत्नि शारदा गुर्जर से भी पूछताछ की जाएगी।
प्रकरण का मुख्य अभियुक्त जगदीश गुर्जर निवासी दादिया थाना गंगरार काफी समय से अवैध बजरी परिवहन में संलिप्त रहा है। इसके खिलाफ पूर्व में भी लड़ाई झगड़ा एवं अवैध बजरी परिवहन के मुकदमें दर्ज है। मुख्य अभियुक्त जगदीश गुर्जर एवं उसके साथियों की तलाश में संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जा रही है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है।