कौशिक नाग-कोलकाता
कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने ग्राहकों की जानकारी के बिना उनके नाम पर सिम कार्ड एक्टिवेट करवा कर साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों को इसकी सप्लाई करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के नाम तन्मय सरकार (34) और दिनेश जाना (41) हैं. सरकार बेहला का निवासी है, जबकि दूसरा आरोपी कालीघाट इलाके का रहने वाला है. गत बुधवार को पुलिस ने आरोपियों के पणश्री स्थित कार्यालय में छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया. वहां से 92 सिम कार्ड, दो फिंगर प्रिंट स्कैनर, दो मोबाइल फोन और 42,300 रुपये जब्त किये गये.