कौशिक नाग-कोलकाता
पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी से करीब 50 लाख रुपये ठगी की घटना प्रकाश में आयी है. मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सूत्रों के अनुसार. पार्क स्ट्रीट इलाके में एक स्वर्ण व्यवसायी को जलपाईगुड़ी के एक व्यवसायी को करीब 50 लाख रुपये देने थे. उत्तर बंगाल के व्यवसायी ने रुपये लेने के लिए अपने एक कर्मचारी को कोलकाता भेजने की बात कही थी. गुरुवार को जलपाईगुड़ी के व्यवसायी का कर्मचारी बताकर व उसकी कंपनी के लोगों को अपने व्हाट्स एप पर दिखाकर महानगर के व्यवसायी से 50 लाख रुपये ले लिये. थोड़ी ही देर में एक अन्य व्यक्ति उसके कार्यालय में पहुंचा और खुद को जलपाईगुड़ी के व्यवसायी का कर्मचारी बताया. यह सुनते ही स्वर्ण व्यवसायी के होश उड़ गये. उसने फोन पर संपर्क किया, तब पता चला कि असली कर्मचारी दूसरा व्यक्ति है. आखिर, उसके कार्यालय में आने वाले शख्स को जलपाईगुड़ी के व्यवसायी द्वारा दिया गया लोगो कैसे मिला, यह जांच में अहम सवाल है.