
राजस्थान करौली जिले के हिंडौन सिटी मे सामान्य चिकित्सालय में भले ही अस्पताल के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा साफ सफाई के दावे किए जाते हो, लेकिन वास्तविक नजारा कुछ और ही है। जहां अस्पताल के अधिकारी कीटाणुओं से बचने व दूर रहने की सलाह मरीजों को देते हैं लेकिन वहां खुद ही अस्पताल गंदगी ढेर बना हुआ है जहाँ पर कीटाणुओं का कारखाना वना है। जिसके चलते मरीज वहां जाते हैं बीमारियों का इलाज कराने लेकिन गंदगी से फैलने वाले कीटाणुओं से और अधिक बीमार होकर आते हैं वहां से बीमार तो क्या सामान्य चिकित्सालय प्रशासन कि इस लापरवाही पर अधिकारी करेंगे कोई कार्रवाई या फिर आम जनता को ऐसे ही भुगतना पड़ेगा। और अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियां से क्यों भागते हैं दूर। सामान्य चिकित्सालय हिंडौन सिटी के डेस्टबिनों में लगा हुआ है गंदगी का अम्बार। प्रत्येक वार्ड में फैली हूई है गंदगी।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार कैलादेवी करौली राजस्थान।*