जनता की आवाज: .महिला दिवस के अवसर पर केवी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा 6 मार्च 2025 को वाराणसी के दुर्गा कुंड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों का सम्मान समारोह और अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित एक नाटक का मंचन शामिल था।
कार्यक्रम का उद्देश्य महिला उद्यमियों को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान कुल 11 महिला उद्यमियों को सम्मानित किया गया। एक घंटे का नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए अहिल्याबाई होल्कर के संघर्ष को दर्शाया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक के कर कमलों से हुआ। विशिष्ट अतिथियों में संस्कार भारती काशी महानगर के अध्यक्ष डॉ. आर.वी. शर्मा, महासचिव प्रमोद पाठक, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा, कुटुंब एनजीओ के डॉ. आशीष सिंह, जिला उद्योग केंद्र वाराणसी के सहायक प्रबंधक संजीव कुमार आदि शामिल थे।जनता की आवाज: कार्यक्रम का आयोजन केवी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें संस्कार भारती काशी महानगर, कुटुंब एनजीओ और रेज डायग्नोस्टिक्स का विशेष सहयोग रहा। अन्य सहयोगी संगठनों में कौशल विकास उद्योग, आधुनिक डिजिटल कंप्यूटर संस्थान और काशी कला मंच शामिल थे।
द ऑनर्ड विमेन एंटरप्रेन्योर्स बिलॉन्ग्ड तो वेरियस ट्रेड्स, इंक्लूडिंग डीआर. रितु गर्ग फ्रॉम संतुष्टि हॉस्पिटल, पायल गुप्ता फ्रॉम मुन्ना कंगना स्टोर, आभा साहू फ्रॉम 360 फैमिली सालों, वर्षा सेठ फ्रॉम श्रद्धा ऑयल मिल, आकृति मिश्रा फ्रॉम वाराणसी कोर्ट, प्रतिमा कपूरिया फ्रॉम दिशा उन्नति वेलफेयर सोसायटी, श्वेता श्रीवास्तव फ्रॉम डायनेमिक इंग्लिश स्कूल, ज्योति चौधरी फ्रॉम ज्योति कोचिंग सेंटर, डीआर. श्वेता सरीन फ्रॉम आरंभ हॉस्पिटल, अंजलि जायसवाल फ्रॉम काशी विश्वनाथ पर्ल्स, एंड विजेता सचदेवा फ्रॉम मॉडलिंग एंड सोशल वर्किंग जनता की आवाज: कार्यक्रम के दौरान, केवी जन कल्याण ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली विभिन्न सामाजिक सेवाओं को स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को समाज सेवा में योगदान देने और जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए प्रेरित करना है। ट्रस्ट का उद्देश्य वंचितों के लिए निःशुल्क स्कूल, अस्पताल, अनाथालय, वृद्धाश्रम और कुष्ठ आश्रम स्थापित करना है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की मुख्य संपादक अनीता उपाध्याय भी मौजूद थीं।”