नील गाय के बछड़े को कुत्तों ने नौंचकर घायल किया, किसानों ने कराया उपचार
तल्हेडी बुजुर्ग:गांव सरसीना के जंगल में नील गाय के बछड़े को कुत्तों ने नौंच कर ज़ख्मी कर दिया, खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायल बछड़े को गौशाला पहुंचाकर उपचार दिलाया।
शुक्रवार को गांव सरसीना के जंगल में एक नील गाय का बछड़ा खेतों में घूम रहा था जिसे देखकर कुत्तों के एक झुंड ने उस पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। काफ़ी देर तक आवारा कुत्ते बछड़े को नौंचते रहे।जिसकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसानो ने भागकर बमुश्किल उस बछड़े को कुत्तों से छुड़वाया। तत्पश्चात वेदपाल त्यागी, हिमांशु त्यागी , सुनील और सुशील पाल ने वन विभाग को सूचना देने का प्रयास किया लेकिन सम्पर्क ना होने के कारण जख्मी नील गाय के बछड़े को सरसीना स्थित गौशाला में पहुंचा कर उसका उपचार कराया।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़