सिवनी जिले की तहसील लखनादौन ग्राम सिहोरा में बूंद बूंद पानी को तरसती जनता को कब मिलेगी निजात या यूं ही तरसती रहेगी जनता पानी के लिए 15 दिनों से पानी के लिए तरस रही जनता बताया जा रहा है कि बोर में पानी कम होने की वजह से नलों मैं पानी नहीं आ रहा है आखिर कब तक होगा इसका निदान और जनता को पीने का पानी कब मुहैया कराया जाएगा जब बोर में पानी कम हो गया था तो पंचायत सचिव ने एसडीम महोदय से कूप सफाई करने के लिए परमिशन क्यों नहीं लिए गई औरकूपका गहरीकरण क्यों नहीं कराया गया ग्राम की जनता इस चैनल के माध्यम से एसडीम महोदय से कूप गहरीकरण वह सफाई के लिए परमिशन चाहती है जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके हर वर्ष वाटर सप्लाई के लिए शासन द्वारा अलग से राशि उपलब्ध कराई जाती है जिससे कि गर्मी के मौसम में जनता को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध हो सके विधायक द्वारा दिए गए टैंकर के द्वारा भी हर वार्डों में पानी सप्लाई की जा सकती है उच्च अधिकारी समस्या को संज्ञान में लेते हुए समस्या का निराकरण शीघ्रता से करें जिससे पानी से जूझ रही जनता को निजात मिल सके इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर संतोष गोल्हानी सिहोरा लखनादौन
