
इंडियन टीवी न्यूज़ से शैलेंद्र तिवारी की रिपोर्ट
घंटाघर शिव मंदिर में दूसरी बार चोरों ने बोला धावा दो पीतल के कलश उतारकर ले गये चोर
कटनी:- जिला पुलिस की निरंकुश कार्यप्रणाली के असमाजिक तत्वों और नशेड़ियों एवं चोरों के हौसले बुलंद हैं,उपरोक्त सम्बन्ध में अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बतलाया गया है कि अज्ञात चोरों ने घंटाघर रामलीला मैदान के समीप स्थित शिव मंदिर में दूसरी बार चोरी की वरदात को अंजाम दिया।एक साल पहले पहली बार दानपेटी से दक्षिणा चोरी की थी और गत दिवस की बीती रात चोरों ने यहां हनुमान मंदिर के ऊपर लगा पीतल का कलश और पार्वती मंदिर का कलश उतार लिया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि घंटाघर रामलीला मैदान के आसपास चाय पान के टपरों में जिले भर के नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों का डेरा देर रात तक बना रहता है।पुलिस गश्त के दौरान यहां संदेहियों पर नजर नहीं रखती जिस कारण चोरों नशेड़ियों और असमाजिक तत्वों पर कानून और पुलिस का खौफ लगभग खत्म हो गया है।क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन से अपेक्षा की है कि शहरी क्षेत्र में गश्त व्यवस्था पर सख्ती बरती जाये।