अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में हुई महिला सभाएं

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

विविध क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि और स्वावलंबन की इबारत लिख रही महिलाओं का हुआ सम्मान

तेवरी में हुई विशेष महिला सभा, महिला सशक्तिकरण और महिला हितैषी मुद्दों पर हुई गहन चर्चा

कटनी: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचायत राज संचालनालय की मंशा के अनुरूप जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर गत दिवस शनिवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में महिला सभाओं का आयोजन उत्साह और ऊर्जा से लबालब महिलाओं की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिला पंचायत सीईओ के निर्देशानुसार जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत तेवरी में आदर्श महिला हितैषी, महिला सभा का आयोजन ग्रामीण महिलाओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों,ग्रामीण जनों, एवं अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी में आयोजित हुआ। महिला सभाओं में महिला सशक्तिकरण, विविध क्षेत्रों में स्वावलंबन और आर्थिक समृद्धि की इबारत लिख रही महिलाओं का शाल,श्रीफल, साड़ी और पुष्प गुच्छों से सम्मान किया गया। यह जग जाहिर है कि महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं। संस्कार और संस्कृति को पीढ़ी दर पीढ़ी उन्नत करने में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। महिलाएं अपनी जिम्मेदारियां का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर अपनी सशक्त भूमिका निभाते हुए अपने गांव,शहर,जिले,प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। आयोजित महिला सभा में महिला सशक्तिकरण और महिला हितैषी मुद्दों पर विस्तार से चिंतन एवं मंथन हुआ। ग्राम पंचायत तेवरी में आयोजित महिला सभा की अध्यक्षता

ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री काजल रजक ने की। महिला सभा में उपसरपंच सुशील कुशवाहा, जनपद सदस्य कमलेश कुमार जैन,ग्राम सभा के नोडल अधिकारी आर के चतुर्वेदी प्रभारी एसएडीओ बहोरीबंद आदि की उपस्थिति रही। प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्य शाला का आयोजन किया गया जिसमे शिक्षा, चिकित्सा,पशु, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी एवं जिला पंचायत से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान से जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार नामदेव और जिला समन्वयक कमल सिंह, श्रीमती किरण पटेल, प्रियंका पटेल आदि उपस्थित रहे। पंकज नामदेव ने बताया कि ग्राम सभा व कार्य शाला में लगभग पांच सौ से अधिक महिलाओं की उपस्थित रही । ग्राम सभा में ग्राम विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई। अतिथियों द्वारा 85 वर्षीया बुजुर्ग महिला सिमिया बाई भूमिया का सम्मान शाल, श्रीफल, साड़ी और पुष्प गुच्छों द्वारा किया गया।

Leave a Comment