
इंडिया टी वी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर अनिल सोनी ब्यूरो चीफ बहराइच
बहराइच 09 मार्च। जनपद की सांस्कृतिक एवं पौराणिक विरासत व लोक-कला को संजोने के उद्देश्य से आयोजित बहराइच महोत्सव-2025 के दूसरे दिन गेदघर मैदान में स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मौजूद श्रोताओं एवं दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं सरस्वती विद्या मन्दिर, मानस इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, स्पार्क कालेज, ड्रीम क्लासेज, डी डांस एकेडमी, रंजीत सिंह शिक्षा संस्थान, बाल शिक्षा निकेतन, मेट्रो म्यूजिक एकेडमी, महात्मा बुद्ध विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, काव्यपाठ, पेंटिन्ग, मेहंदी प्रतियोगिता, शिव तांडव, भजन, गजल, एकल नृत्य, भरत नाट्यम, थारू नृत्य, योगा नृत्य एवं देशभक्ति गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गयी।
प्रमुख रूप से बृजेश पुष्कर व घनश्याम मिश्रा द्वार गणेश वन्दना, जीआईसी की अनुष्का पाण्डेय द्वारा बालीबुड सांग, बाल शिक्षा निकेतन की प्रतिमा जायसवाल द्वारा भजन, फखरपुर की सरिता कश्यप द्वारा भजन व केडीसी के बजरंगी द्वारा थारू नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार महोत्सव में शिव तांडव, शक्ति डांस, सूफी सांग, कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित गीत, रानी लक्ष्मी बाई पर केन्दिं्रत नाट्य प्रस्तृति के साथ-साथ भक्तिभावपूर्ण व देशभक्ति गीतों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। नायब तहसीलदार पी.पी. गिरि द्वारा भगवान शंकर पर प्रस्तुत किये गये भजन को भी सराहा गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह व सोनी श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा विधायक सरोज सोनकर, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ मुकेश चन्द्र, डीडीओ राजेश कुमार, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, बीएसए आशीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।