मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक अध्यक्ष भरत शर्मा एवं सचिव रविन्द्र परमार निर्वाचित

 कन्नौद से संवाददाता ओमप्रकाश टांडी

कन्नौद। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई कन्नौद का चुनाव एवं परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हुआ। जिसमें संगठन के सदस्यों ने कन्नौद ब्लॉक अध्यक्ष के लिए भरत शर्मा एवं सचिव रविन्द्र परमार को चुना। नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को ब्लॉक इकाई संगठन की कमान सौंपी। चुनाव के पश्चात परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा थे। बालकृष्ण शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश परमार ने संगठन की गतिविधियों एवं कार्यो पर विस्तृत बताया। और कहा कि मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ प्रदेश का पुराना एवं बड़ा संगठन है। जो पत्रकारो के हित के लिए लगातार कार्य कर रहा है साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विधायक शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। लोकतंत्र में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण स्थान है। सरकार की योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो रहा है या नही। जमीनी स्तर की समस्याएं सरकार तक पहुचाने एवं सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुचाने में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पत्रकारिता समाज का दर्पण है। सकारात्मक पत्रकारिता समाज को नई दिशा प्रदान करती है। इसलिए समाज मे होने वाले सकारात्मक कार्यो को लोगो तक पहुचाने का कार्य पत्रकार ही करते है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार भूतड़ा, महेश साहू, श्रीराम पटेल, अतुल गुप्ता, दीपक धारीवाल, मनोज डाबी, मेहबूब खान, यूसुफ खान, मांगीलाल मालवीय, गणेश जायसवाल, राजेश परमार, आनंद योगी, हरविंदर भाटिया, हरीश दुबे, ओमप्रकाश टांडी, कमल सोलंकी, आकाश सेठी, राजेंद्र तंवर सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Comment