राजपूत सभा भवन अलवर का नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण हुआ

रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)

अलवर। राजपूत सभा जिला अलवर के नवनिर्मित सभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सभी अतिथिगण शामिल हुए। कार्यक्रम में EWS के मुद्दे पर भी प्रकाश डाला एवं पिछले कार्यकाल में श्री अशोक गहलोत जी द्वारा किए गए सरलीकरण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उपस्थित धर्मेंद्र सिंह राठौर पूर्व चेयरमैन आरटीडीसी, भाजपा विधायक श्री देवी सिंह शेखावत जी के माध्यम से वर्तमान में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा केंद्र सरकार की नौकरियों में भी सरलीकरण की मांग उठाई। कार्यक्रम में उपस्थित समाज के प्रबुद्धजनों के सामने EWS से लाभान्वित हुए अभ्यर्थियों की जानकारी भी दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भंवर जितेंद्र सिंह जी (पूर्व केंद्रीय मंत्री), धर्मेंद्र सिंह राठौड़ (पूर्व चेयरमैन आरटीडीसी) श्री देवी सिंह शेखावत (विधायक बानसूर), श्री बिजेंद्र सिंह चौहान (अध्यक्ष, राजपूत सभा अलवर) सहित समाज के प्रतिनिधि एवं कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment