
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय का सत्र 2024-25 का 50 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का भव्य उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि प्रो.प्रमोद कुमार प्राचार्य राजकीय पीजी कॉलेज ओबरा सोनभद्र के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं धूप अगरबत्ती जलाकर किया गया। छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मसाल जलाकर खेल -कूद की शुरुआत की गई।छात्रा वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में ख़ुशी, अंशु और दिव्यांका क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में इंदु, ख़ुशी और सिम्मी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।छात्र वर्ग 100 मीटर दौड़ में मोहित, रामबली और मन्नू ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 200 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में मोहित, मंदीप और अमन क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।हैमर प्रक्षेप में शिवराज, रोहित और पुष्कर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० राम सेवक सिंह यादव ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी कुलभूषण पाण्डेय कीड़ा प्रभारी डॉ० राजेश भारती समारोहक डॉ० मिथिलेश कुमार गौतम अजय कुमार राकेश कन्नौजिया विवेकानन्द राजेश कुमार यादव बृजेश कुमार यादव दिनेशचन्द शर्मा प्रियंका जायसवाल सहित महाविद्यालय के कर्मचारी गण मौजूद रहे।क्रीड़ा समारोह का संचालन डॉ मिथलेश गौतम ने किया।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह