चिलकाना थाने में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही के आरोप में एसडीएम व थाना अध्यक्ष हटाए गए.
सहारनपुर थाना चिलकाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में बीते दिनों सरदार वेद सिंह द्वारा खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया गया है। इस घटना में वेद सिंह 90% तक जल गए थे और अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस मामले में प्रशासन की लापरवाही उजागर होने के बाद आज जिलाधिकारी और एसएसपी सहारनपुर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना चिलकाना के थाना अध्यक्ष और एसडीएम को उनके पद से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने प्रशासन से कई बार शिकायत की थी, लेकिन उचित कार्रवाई न होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के बाद से इलाके में प्रशासन के प्रति रोष देखा जा रहा था। पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लग रहे थे, जिसके चलते यह कड़ा फैसला लिया गया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़