2005 मे हिन्दू उत्तराधिकारी कानून के तहत बेटे बेटियाँ को पैतृक संपत्ति मे बराबर का हिस्सेदार बनाया था लेकिन अब उसका भी तोड निकाल लिया बेटियों की शादी हो जाने के बाद माँ बाप बेटो के पास रहते हैं जिसका फायदा बेटे उठाते हैं सरकारी योजना किसान क्रेडिट कार्ड जमीन पर रहनामा पिता के जीते जी ही वो जमीन जायदाद का गिफ्ट डीड (दानपत्र) करवा रहे हैं जिसमें सरकारी अफसर भी रिश्वत ले कर काम आसानी से कर देते हैं कई मामले तो ऐसे देखने मे आये हैं पिता की वृद्ध अवस्था के कारण या बिमारी के कारण मानसिक संतुलन ठीक नही होने पर अंगूठा लगवा कर दान पत्र करवा लेते हैं इससे आगे चल कर बहिन भाई मे पैतृक संपत्ति को लेकर आपसी विवाद बढ कर कोर्ट में पहुंच जाता है इस पर केन्द्र सरकार ओर राज्य सरकार को पैतृक संपत्ति का दान पत्र करने से संबंधित कदम उठाने चाहिए
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार*