खबर सहारनपुर से
थाना सरसावा,थाना मण्डी एवम कोतवाली नगर प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने,किया ट्रेक्टर ट्राली चोरी की घटना का जोरदार खुलासा,चोरी की ट्रेक्टर ट्राली के साथ 2 चोर गिरफ्तार
थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,119 ग्राम अवैध चरस के साथ बड़े अपराधिक इतिहास वाला चरस तस्कर गिरफतार
कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,शराब माफिया 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का के साथ गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी
आगामी त्यौहारों के मध्यनजर अपराधियों के धरपकड़ अभियान के चलते थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम हेड कांस्टेबल अजय राठी एवम विनित तोमर ने अभी हाल ही में हुई ट्रेक्टर ट्राली चोरी की घटना का जोरदार खुलासा करते हुए दो शातिर चोरो मुनव्वर हसन पुत्र मौसम अली एवम साजिद पुत्र मौसम अली दोनों ही भाई निवासी ग्राम हाशिमपुर थाना देवबंद को चोरी के ट्रेक्टर ट्राली के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि कस्बा सरसावा निवासी प्रदीप कुमार ने थाना सरसावा में एक तहरीर देते हुए कुछ चोरों पर उसकी ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने का आरोप लगाया था,जिस मामले पर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने इन दोनों शातिर चोरों को सरसावा टोल प्लाजा के पास से चोरी की ट्रेक्टर ट्राली के साथ पकड़ लिया।जबकि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम खाताखेडी चौकी प्रभारी अतुल कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान परवेज की आरा मशीन के पास स्थित बाग से एक बड़े चरस कारोबारी सलमान उर्फ मुन्ना पुत्र फुरकान निवासी पेंटर वाली गली सिराज कालोनी को 119 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।जिसका अपराधिक इतिहास जब खंगाला गया,तो चौंकाने वाला निकला।इसके अलावा *कोतवाली नगर प्रभारी सुनील नागर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से ढमोला नदी किनारे बने एक कमरे से एक शराब माफिया आसिफ पुत्र असलम निवासी टावर वाली गली मेहराज मस्जिद नूर बस्ती को 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार आसिफ ने पुलिस टीम को देखते ही भागने की भी कौशिश की लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने घेराबंदी के दौरान इस शराब तस्कर को पकड़ लिया।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़