अपना दल (यस) की मासिक बैठक संपन्न
दुद्धी सोनभद्र । दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में अपना दल (यस) की मासिक बैठक तुलसी निकेतन धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मल्देवा निरंजन जायसवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मान सिंह गोंड़ ब्लाक प्रमुख म्योरपुर उपस्थित रहे ।
बैठक में विधानसभा प्रभारी रमेश सिंह पटेल, रामसुरेश कुशवाहा जिलाध्यक्ष पंचायत मंच सोनभद्र, नंदलाल भारती सदस्य जिला कार्यकारिणी, और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस दौरान आगामी ग्राम सभा, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की संख्या बढ़ाने, पार्टी से आम लोगों को जोड़ने, और सेक्टर बूथ को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
इसके अलावा, आने वाले चुनावों में पार्टी के जनाधार बढ़ाने और पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने पर भी चर्चा की गई। बैठक में उदितनारायण पटेल अर्जुन गुप्ता दशरथ पनिका दिनेश गुप्ता सुरेन्द्र शर्मा श्रवण कुमार लाल बिहारी पटेल सुधीर कुमार योगेंद्र यादव श्याम लाल सोनी राम मनोहर रामबरन बैसवार अमरनाथ राम गुलाब जायसवाल राजकुमार सिंह दिनेश वर्मा अब्बास अंसारी बली सिंह विकास मरकाम दयाल सिंह रमाशंकर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह