फतेहपुर :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सफाई अभियान को फतेहपुर के सभासद व सफाई कर्मी लगा रहे पलीता। मालूम हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के खलील नगर, आबू नगर में आज सभासद के कार्यकाल के 4 वर्ष बीत जाने के बावजूद सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। सफाई कर्मी मोहल्ले में आते तो हैं मगर सिर्फ नालियों से पन्नी निकाल कर बाहर कर देते हैं। जबकि नालियों की सफाई नहीं की जाती आज बारिश का मौसम शुरू हो जाने के बाद हालात ऐसे हो गए हैं कि नगर में जलभराव होने लग गया है। जिससे नगर वासियों को ना सिर्फ आने जाने में समस्याएं हो रही हैं बल्कि बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से तरह-तरह की बीमारियों का जन्म भी हो रहा है। कई बार नगर पालिका परिषद व सभासद दीपक कुमार को सूचना देने के बावजूद भी आज तक सफाई कार्य नहीं करवाया गया है। सफाई नायक श्रवण कुमार से जब भी इस विषय में बात की जाती है तो वह सफाई कर्मियों को भेजता तो है किंतु सफाई के नाम पर सिर्फ नालियों से पन्नी ही हटाई जाती है। नालियों में भरा कीचड़ नहीं निकाला जाता। त्रस्त होकर नगर वासियों ने आज मुख्यमंत्री महोदय को लिखित पत्र
जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से दिया है जिससे कि नगर में साफ-सफाई हो सके व लोगों को बीमारी से बचाया जा सके। नगर के सभासद दीपक कुमार जिनसे नगर वासियों ने कई बार इस विषय में जानकारी दी किंतु सभासद बनने के बाद आज तक दीपक कुमार नगर में घूमने तक नहीं गए ना ही उन्होंने नगर का हाल जाना है।
आखिरकार कब तक नगर वासियों को गंदगी और बीमारियों का सामना करना पड़ेगा मुख्यमंत्री महोदय को नगर के प्रति नगर वासियों के प्रति कड़े से कड़े कदम उठाने होंगे जिससे लोगों को बीमारियों से बचाया जा सके मुख्यमंत्री पोर्टल में पत्र डालकर शासन को सूचना देने में मुख्य रूप से शिवम द्विवेदी, स्वराज द्विवेदी, दीपक श्रीवास्तव, रामबली, ध्यान सिंह, केशव सिंह, राजू, सोनू, नीतू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल