करौली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं विकास के लिए मिलेगा फंड

राजस्थान के जिला करौली मे स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने एक दशक बाद अपनी ग्रेडिंग में सुधार किया है एवं नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) ने कॉलेज को सी से बी ग्रेड में अपग्रेड किया है और नैक टीम ने 12-13 फरवरी को कॉलेज का निरीक्षण किया जिसमे टीम ने संसाधन, भवन, शिक्षण प्रणाली और पूर्व छात्रों के फीडबैक का मूल्यांकन किया और दो दिन पहले जारी रिपोर्ट में कॉलेज को बी ग्रेड मिली है।जिसमे कॉलेज प्रशासन को बी प्लस ग्रेड की उम्मीद थी और स्थापित यह महाविद्यालय छह दशक से शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहा है। 2005 में कॉलेज को बी प्लस ग्रेड मिली थी।और 2015 में मापदंड पूरे न करने के कारण यह सी ग्रेड में आ गया। 2020 में मूल्यांकन नहीं हुआ और 

बी ग्रेड मिलने से कॉलेज को यूजीसी से अधिक फंड मिलेगा। इससे बुनियादी सुविधाओं और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा मिलेगा इस फंड को प्राचार्य डॉ. विश्राम लाल बैरवा ने इस कॉलेज के लिए बहुत खुशी की बात बताई है।

 

 

 

*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार केला देवी करौली राजस्थान।*

Leave a Comment