
आज 11 3.2025 शाम 6:30 बजे करीब एक खनन से भरा ट्रक खुमरान पुल की तरफ से चिलकाना रोड की तरफ जा रहा था उसके पीछे एक दरोगा एक दीवान जी मोटरसाइकिल पर आरहे थे और उसको पुराने चिलकानाअड्डे से मुढ़वा कर वापस ले गए जबकि नो एंट्री थी उसके बाद दो खनन से बड़े डंपर पुराना कलसीयारोड बालमीकी कॉलोनी की तरफ से आए और गोलकोठीचिलकाना रोड कीतरफ चले गए हमारा प्रशासन से निवेदन की भीड़भाड़ के वक्त यह डंपर चल रहे हैं आज सुबह ही देहात विधायक आंसू मलिक की गाड़ी में टक्कर मार दी और वह बाल बाल बच गए अगर इन इलाकों में कोई हादसा होता है जिम्मेदार कौन होगा हमारे प्रशासन से मांगहै इनको बंद किया जाए
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़