
कुंभ मेला खत्म अब फिर से कब चालू होगा नगवा-चोचकपुर पुल, लोग कर रहे हैं आवागमन के लिए इंतजार
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली अब धानापुर क्षेत्र के लोगों को गाजीपुर जाने के लिए चहनिया से सैदपुर या फिर जमानिया का लंबा रास्ता चुनना पड़ रहा है। पुल चालू होने से नगवा से चोचकपुर घाट होकर करंडा मैनपुर के रास्ते सीधे गाजीपुर पहुंचा जा सकता है। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा।लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता रामकुमार चौहान का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर पुल चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। लोहे की पटरी मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।कुंभ मेला खत्म अब फिर से कब चालू होगा नगवा-चोचकपुर पुल, लोग कर रहे हैं आवागमन के लिए इंतजार