कलेक्टर को अध्यक्षता में आबकारी, आरटीओ की बैठक सम्पन्न

नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़

बुधवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में आबकारी, क्षेत्रीय परिवहन (आरटीओ), खनिज, पंजीयन एवं वाणिज्यिक कर विभाग की राजस्व वसूली एवं प्राप्तियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष 2024–25 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिनों में वसूली की कार्यवाही को गति प्रदान की जाए और निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर ने बताया कि विभाग ने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया है। इसके साथ ही, जिले में 3 करोड़ 58 लाख रुपए की अवैध मदिरा जब्त की गई और 46 वाहनों को भी जप्त किया गया। उन्होंने जानकारी दी कि वर्ष 2024–25 के दौरान 9 34(2) के अंतर्गत विभिन्न प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं।कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि अनफिट वाहनों पर नियमित कार्रवाई जारी रखी जाए और नगर पालिका के साथ समन्वय स्थापित कर जाम एवं अवैध पार्किंग की समस्या के समाधान हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा समिति की मासिक एवं त्रैमासिक बैठकों का नियमित आयोजन करने के निर्देश भी दिए।

पंजीयन विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति से पूर्व लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करें।

Leave a Comment