होली की भाईदूज पर केन्द्रीय जेल में भाईयों की बहनों से होगी मुलाकात सुबह 7बजे से दोपहर 3बजे तक ही होगी मुलाकात

ग्वालियर 12 मार्च 2025/ होली की भाईदूज के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी केन्द्रीय जेल में बंदियों की 16 मार्च को उनकी बहनों से तिलक लगाकर मुलाकात कराई जायेगी। मुलाकात प्रात: 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही होगी। 

जेल अधीक्षक केन्द्रीय जेल श्री विदित सिरवैया ने बताया कि बहनों की बंदियों से मुलाकात 16 मार्च को भाईदूज के अवसर पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बहनों के नाम लिखे जायेंगे, जिन बहनों के नाम अंकित किए जायेंगे, उन्हें ही दोपहर 3 बजे तक मुलाकात कराई जायेगी। इसके पश्चात किसी भी बहन की मुलाकात संभव नहीं होगी। सभी बहनों को मुलाकात के लिये अपने साथ अपनी आईडी (पहचान पत्र) लाना अनिवार्य होगा। मुलाकात करने आने वाली बहनों से निवेदन है कि जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों को दृष्टिगत रखते हुए अपने साथ कोई भी प्रतिबंधात्मक सामग्री मोबाइल आदि न लेकर आएं। बहनों को पूजा की सम्पूर्ण सामग्री जेल कैन्टीन से भाईदूज के अवसर पर विशेष किट के रूप में जिसमें मिठाई, कुमकुम, अक्षत आदि उपलब्ध कराई जायेगी। जिसके निर्धारित मूल्य का भुगतान बहनों को करना होगा।

जेल अधीक्षक ने सभी बहनों से आग्रह किया है कि भाईदूज के अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा आयोजित मुलाकात में सहयोग प्रदान करें। मुलाकात सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर जेल नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

 

गजेंद्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट

Leave a Comment