अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
दिनांक 12.3.2025 बुधवार को ग्राम पंचायत बिघवा का समक्ष बुलाया गया जिसमें श्री अतुल श्रीवास्तव तहसीलदार द्वारा को पीठासीन नियुक्त किया गया था तहसीलदार महोदय जी द्वारा 11: बजे ग्राम पंचायत बिगवा आंगनबाड़ी केंद्र बिगवा में पहुंच कर नियम अनुसार सभी सरपंच एवं पंचों को बताया कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में (v )का चिन्ना लगाना है एवं विरोध में x का चीन लगाना है इसके बाद बारी-बारी सभी पंचों को एवं सरपंचों को पर्ची दी उन्होंने अपना मतदान गुप्त जाकर किया उसके बाद मतगणना की गई अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 14 मत पड़े बहुत दिलचस्प बात है कि ग्राम पंचायत की सरपंच राधा जितेंद्र उईके ने भी अपना मत अविश्वास के पक्ष के पक्ष में किया ऐसी प्रक्रिया के बाद श्री तहसीलदार महोदय चिचोली के लिए रवाना हुये ओर सरपंच के खिलाफ सभी पंचों की विजय हुई सच का सच हुआ और जिसकी गलती थी उसकी आज विदाई हुई