खबर सहारनपुर बेहट तहसील से

खबर सहारनपुर बेहट तहसील से
हथनीकुण्ड-गंदेवड मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों क़ो मारी जोरदार टक्कर….!
बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत-एक की हालत गंभीर.
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के हथनीकुण्ड-गंदेवड मार्ग पर बीती देर शाम क़ो अज्ञात वाहन बाइक पर सवार दो युवकों क़ो जोरदार टक्कर मारकर मौक़े से फरार हो गया था! जबकि बाइक पर सवार दो युवक अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर लगने से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गए थे! जिन्हे उपचार के लिए स्थानीय हथनीकुण्ड बैराज पुलिस की मदद से हरियाणा के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था! जहां घायल बाइक सवार एक युवक सुमित की इलाज के दौरान मौत हो गई है! इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है! जबकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर कार्यवाही करने में जुट गई है!

रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment