खबर सहारनपुर से
सहारनपुर में भीख मांगने वाली युवती के साथ रेप
सहारनपुर::नानौता थाना में एक भीख मांगने वाली युवती के साथ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है,पीड़ित युवती गंगोह इलाके की रहने वाली है और आरोपी युवक सचिन जलालाबाद का रहने वाला बताया गया है, आरोप के मुताबिक कल युवती भीख मांगने जलालाबाद गई थी तभी सचिन ने उसको बाइक पर बैठाया और नानौता के सूभरी के जंगल मे ट्यूबवेल पर ले गया और उसके साथ रेप किया,पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़