जतारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सोनभद्र तोमर एवं जतारा अभिवक्ता संघ एवं पलेरा के समस्त पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी की कार्य प्रणाली को लेकर उनके खिलाफ खोला मोर्चा

लोकेशन टीकमगढ़
रिपोर्टर
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी

जतारा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सोनभद्र तोमर एवं जतारा अभिवक्ता संघ एवं पलेरा के समस्त पदाधिकारी एवं सभी सदस्यों ने पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी की कार्य प्रणाली को लेकर उनके खिलाफ खोला मोर्चा
जतारा एसडीम शैलेंद्र सिंह भदोरिया को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

पलेरा तहसील में दलालों का बोलबाला
बिना दलालों की नहीं होता कोई कार्य
पलेरा में पदस्थ तहसीलदार अवंतिका तिवारी किसी भी कृषक व अधिकारियो के प्रकरणों को नहीं सुनती नही कभी तहसील कार्यालय में डाइज में पर बैठती हैं मैडम चेंबर में बैठी रहती है अपने कुछ पटवारी के साथ यदि कोई चेंबर में जाता है तो उसे बुरी तरह बाहर निकlलती हैं अधिवक्ताओं के प्रकरण पेश किए जाते हैं उनकी फाइलें लौटकर नहीं मिलती और निरस्त कर दी जाती हैं जो प्रकरण पटवारी द्वारा दिए जाते हैं केवल उन्हीं प्रकरण को तुरंत निराकरण होते हैं पलेरा तहसीलदार मैडम का काम पूरी हेकड़ी के साथ चलता है प्रकरणों में ना तो कोई सुनवाई न फैसला वकीलों के निरस्त होते हैं जिन प्रकरण में दलाल सक्रिय होते हैं उन्हीं का कार्य किया जाता है
जतारा अनुभव की अधिकारी को अभी वक्त त lसंघ ने ज्ञापन देकर कहा कि पलेरा तहसीलदार अवंतिका तिवारी के विरुद्ध कार्रवाई कर तहसील पलेरा से हटाए जाने की मांग की जिसमें अभिभाषक संघ अध्यक्ष सोनभद्र तोमर उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सचिन कमर अहमद साधना शर्मा कोषाध्यक्ष अरविंद सिंह बुंदेला सियाज एडवोकेट प्रदीप अहिरवार आशीष अहिरवार डीपी चावरिया विनोद साहू राघवेंद्र यादव आलोक खरे आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment