ज्ञान ज्योति कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह 

नरेश सोनी इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो हजारीबाग

हजारीबाग: ज्ञान ज्योति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डी.फार्मा और बी.फार्मा के छात्रों ने हर्षोल्लास के साथ होली का त्योहार मनाया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं और पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों के लिए विशेष आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी शामिल थीं।

 

कॉलेज के प्राचार्य और विभागाध्यक्षों ने विद्यार्थियों को होली की शुभकामनाएँ दीं और सभी से सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने आपसी भाईचारे और प्रेम के संदेश को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

 

कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण और सामूहिक होली उत्सव के साथ हुआ, जिससे पूरे परिसर में हर्ष और उल्लास का माहौल बना रहा।

Leave a Comment