ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला
सोलन,प्रदेश में तेज गति से बढ़ रहा नशे का कारोबार चिंता का विषय : पवन समैला
परवाणू शहर के वरिष्ठ पत्रकार मदन मेहरा बने मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
परवाणू, 18 मार्च
भारतीय जन समस्या निवारण मंच की एक बैठक टकसाल पंचायत के वार्ड नंबर दो के श्री सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ जी मंदिर में सम्पन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष पवन समैला द्वारा की गई। बैठक में टकसाल पंचायत के अन्तर्गत सभी वार्डों की समस्याओं के निवारण व विकास कार्यों बारे चर्चा की गई। मंच के अध्यक्ष पवन समैला ने बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सख्ती न होने के चलते प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। नशा प्रदेश के युवाओं को अपनी चपेट में लेता जा रहा है और लगता है कि प्रदेश सरकार इस ओर आंखें मूंद कर बैठी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिट्टा,गांजे व भुक्की का कारोबार बढ़ता जा रहा है जो पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली व व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा करता है।उन्होंने कहा कि इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन को कड़ी सख्ती रखने की आवश्यकता है।बैठक में संगठन की मज़बूरी को लेकर परवाणू के वरिष्ठ पत्रकार मदन मेहरा को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।इस नियुक्ति के पश्चात मदन मेहरा द्वारा मंच के अध्यक्ष पवन समैला व मंच के अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस बैठक में महासचिव जीतेन्द्र सहीन, सुरेन्द्र कौंडल, सचिव अनिल भारद्वाज, मिडिया प्रभारी विकास शर्मा,सह सचिव कृष्ण पाल,संजय रघुवंशी, कार्यकारिणी सदस्य राहुल राय,जोगेन्दर सिंह,अनुराग, वीर सिंह कश्यप, वीरेंद्र कौंडल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।