ग्राम पंचायत बड़ेर के वरिष्ठ नागरिक ठाकुर अतर सिंह का निधन।
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर इंडियन टीवी न्यूज़
अलवर @इंडियन टीवी न्यूज़ मालाखेड़ा ग्राम बडेर के ठाकुर साहब अतर सिंह नरूका जी का देवलोक गमन हो गया उनके जीवन में बिना निस्वार्थ भाव से अनेको संघर्षशील समाज के लिए कार्य किया प्रतिष्ठित लोगों में गिनती की जाती थी समाज की प्रथम पंक्ति में बैठते थे और उनके जीवन चर्या रोज सुबह महादेव जी की पूजा अर्चना करना उनका जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कदम था सुरेन्द्र सिंह बड़ेर ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी 2022 में आए थे उनको आशीर्वाद दिया उसके बाद शीला शेखावत आई लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण ज्यादा देर तक मंदिर प्रांगण में नहीं बैठ सके आज उनके जाने से शीला सुखदेव सिंह गोगामेडी ने दुख जताया और श्रद्धांजलि अर्पित की उनके जाने से गांव के आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके परिवार जन को इस दुख की घड़ी में सभी लोग उनके साथ हैं एक वरिष्ठ व्यक्ति की की छती हुई है। ग्रामीणों बताया है कि कभी इस छती की पूर्ति नहीं हो सकती है।