सिंग्रामपुर पुलिस की अनोखी पहल: हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई गई
सिंग्रामपुर///
सिंग्रामपुर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें उन्होंने सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालानी कार्रवाई नहीं की, बल्कि वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के महत्व के बारे में समझाया। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने लगभग 30 वाहन चालकों को हेलमेट पहनाया और उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
यह अभियान पुलिस अधीक्षक महोदय की निर्देशन पर चलाया गया था, और सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े के नेतृत्व में चलाया गया था। पुलिस ने दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया और बिना मानक के चलने वाले वाहनों को रोककर उन्हें हेलमेट पहनने के लिए समझाया।
इस अभियान के दौरान, पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनें। सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े ने बताया कि आगे भी इसी तरह सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान प्रधान आरक्षक संतोष खरे जालम सिंह रणधीर सिंह आरक्षक राम मनोहर सैनिक शिव विश्वकर्मा चेकिंग अभियान में मौजूद रहे