वाराणसी रोहनिया में ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, दो डीसीएम जलकर खाक
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी के पास ग्राम बैरवन में स्थित दीपक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में भीषण आग लग गई। यह गोदाम अश्वनी पाण्डेय पुत्र दयाशंकर पाण्डेय, निवासी नेवी गरवार, जिला मिर्जापुर का बताया जा रहा है। आग इतनी से तेजी से फैली कि गोदाम में खड़े दो डीसीएम वाहन भी इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।