महोबा
महोबकंठ
व्यूरो चीफ तीरथ सिंह यादव
ग्रामीणों ने लगाए प्रधान पर गौशाला के नाम पर फर्जी भुगतान के आरोप
आपको बता दें कि पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा का मामला गौशाला का सितंबर माह से फर्जी भुगतान किया जाने के लगे आरोप पंचायत में स्थित गौशाला में जुलाई माह में फर्जी तरीके से 150 जानवर कागजों में संरक्षित किए गए थे जो कार्रवाई रजिस्टर में दर्ज है अभी गौशाला में कुल मात्र 50 जानवर हैं बाकी जानवर कहां गए यह सोचने का विषय है
गौशाला में संरक्षित गोवंशों के लिए शासन द्वारा चोकर,खरी, दाना इत्यादि सुविधाए शासन द्वारा गोवंशों के नाम पर मुहैया करा रही है जिसका भारी भरकम बजट पंचायतों को आवंटन किया जाता है लेकिन ये पारदर्शिता वर्तमान समय में दुलारा गौशाला में उपलब्ध नहीं है और गौशाला के नाम पर फर्जी भुगतान लगातार किया जा रहा है
ग्रामीण मुकेश कुमार, हेमलता, धनीराम, राकेश आदि ने आरोप लगाया हैं कि सितंबर 2024 से अभी तक 4 से 5 लाख का भुगतान किया जा चुका है अतः ग्रामीनो ने खंड विकास अधिकारी पनवाड़ी, को लिखित शिकायती पत्र देकर गौशाला के नाम पर हुए भुगतान के बिल वाउचर एवं फाइल, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि की जांच कर कार्यवाही करवाए जाने की मांग की।
शिकायतकर्ता मुकेश दीक्षित