राजस्थान के करौली में आस्था धाम कैलादेवी लख्खी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसमे नगर प्रशासन ने मेले से पहले शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया है।और एनएच 23 सहित कई स्थानों पर अवैध कब्जे हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं।और
कैलादेवी लख्खी मेला 27 मार्च से शुरू होगा। यह मेला 20 दिन तक चलेगा।और हर साल लाखों श्रद्धालु इस मेले में आते हैं। इससे शहर में भीड़ और यातायात का दबाव बढ़ जाता है।जिसको नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना के अनुसार मासलपुर चुंगी से कैलादेवी मोड़ तक सभी अवैध कब्जे अतिक्रमण हटाए जाएंगे।और इनमें टीनशेड, तख्त, टेबल, स्टूल और पाइप शामिल हैं एवं दुकानदारों और भवन मालिकों को तीन दिन के अंदर अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर और जेसीबी से कार्रवाई की जाएगी तथा इससे होने वाली किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।और लोगों को सूचित करने के लिए चिह्नित क्षेत्रों में टेंपो से सूचना की जा रही है।
*इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार केलादेवी करौली राजस्थान।*