
संदीप गाँधी ब्यूरो चीफ
श्री खेडा बाबा सेवा समिति व जगाधरी निवासियों के द्वारा समाधान शिविर, लघु सचिवालय में सिटी मजिस्ट्रेट पीयूष गुप्ता को मांग पत्र दिया।
बोलते हुए सुशील मारवाडी व दीपक ठाकुर ने बताया की वर्ष के बाद अपना विक्रम संवत 2082 प्रथम नवरात्रि को शुरू होने वाला है। जिसमें अतीत प्राचीन नगर जगाधरी यमुनानगर जिले का खेड़ा मंदिर जगाधरी में एक भव्य महाआरती का आयोजन हो रहा है। उसी दिन अधिकतम संख्या में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा व भगवा यात्रा का आयोजन रहेगा। कार्यक्रम मे सामूहिक आरती का आयोजन भी रहेगा। उन्होने आगे बताया की रविवार को बाहर से आकर रेहडी फड़ी बाजार लगता है। जिससे बाजार में अतिक्रमण रहता है। और चलना कठिन हो जाता है। पत्र में मांग की गई की कार्यक्रम के मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाये।
जिससे हिन्दू नववर्ष के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन सुचारू रूप से हो सके। इस मौके पर रुद्र शक्ति माताजी, दीपक ठाकुर, सुशील मारवाड़ी, सुमित गुप्ता, समाजसेवी महेंद्र मित्तल, संजय मित्तल, रवि वालिया उपस्थित रहे।