राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में गरीब लोगों के घर बनाने के सपने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. इस योजना में लाभार्थियों को सरकार की तरफ से निःशुल्क मकान बनाने के लिए रुपए मिलते हैं. वहीं, मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत साहू खेड़ी में इस योजना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है. जनपद पंचायात नरसिंहगढ़ की ग्राम पंचायत साहू खेड़ी गांव के सचिव साजिद कुरैशी एवं सरपंच हशीब खा, ने पीएम आवास योजना को भ्रष्टाचार योजना बना दिया है. गांव में कई ऐसे लोग मौजूद हैं, जो पक्के मकान के लिए सपना संजोए हुए हैं.
नरसिंहगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत साहू खेड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है ग्रामीण वर्द्ध महिला बानो बी, ने आरोप लगया सरपंच सचिव ने पैसे की डिमांड की वही आवेदन दिया कलेक्टर महोदय एवं नरसिंहगढ़ एसडीएम एवं राजगढ़ जिला पंचायत सीईओ को लिखित शिकायत कि हमारी ग्राम पंचायत साहू खेड़ी में प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची में आवेदक का नाम था। सरपंच और सचिव ने मेरे नाम को काट दिया और अन्य हितग्राहियों की राशि डाल दी लेकिन मेरी राशि नहीं डाली गई- सचिव साजिद कुरैशी सरपंच हशीब खा – के द्वारा कहा कि, 15000/- रूपये दे दो हमको आपका पीएम आवास मे नाम जुड़ जायेगा और राशि भी आ जायेगी।