एसडीएम लहार ने दो पटवारियों का वेतन राजसात एवं कोटवार को किया पद से पृथक
जिला भिंड रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट
अनुभागीय अधिकारी राजस्व लहार विजय सिंह यादव एवं तहसीलदार श्री विकास कैमोर ने फार्मर रजिस्ट्री संबंधी प्रगति देखने के लिए ग्राम अचलपुरा, काथा, लोहचरा एवं बारहेट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने बिना सूचना के विगत 15 दिनों से हल्के पर अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम लोहचरा में पदस्थ पटवारी अजय श्रीवास्तव का माह मार्च का 15 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम बारहेट में निरीक्षण के दौरान पटवारी विकास कुशवाहा को कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने एवं फार्मर रजिस्ट्री में कार्य अत्यंत ही निराशाजनक पाया जाने पर माह मार्च का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार यादव ने ग्राम बारहेट में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने एवं लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से कोटवार सुदामा परिहार को पद से पृथक करने का निर्देश जारी किया।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने ग्राम काथा पहुंचकर हरिजन मोहल्ला के रास्ते में पड़े घूरे को तत्काल हटाने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने नाला निर्माण न होने से बरसात में गंभीर जल भराव की समस्या से एसडीएम लहार को अवगत कराया, जिस पर एसडीएम लहार यादव द्वारा जानकारी लिए जाने पर प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति के बाद भी सरपंच मलखान शाक्य की उदासीनता के चलते नाले का निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर सरपंच को 48 घंटे में नाले का निर्माण कर प्रारंभ करने निर्देश दिए अन्यथा अगले 48 घंटे में पंचायत का डोंगल बंद करते हुए सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी करने जनपद सीईओ को निर्देश दिए।एसडीएम लहार ने दो पटवारियों का वेतन राजसात एवं कोटवार को किया पद से पृथक
अनुभागीय अधिकारी राजस्व लहार श्री विजय सिंह यादव एवं तहसीलदार श्री विकास कैमोर ने फार्मर रजिस्ट्री संबंधी प्रगति देखने के लिए ग्राम अचलपुरा, काथा, लोहचरा एवं बारहेट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम लहार श्री विजय सिंह यादव ने बिना सूचना के विगत 15 दिनों से हल्के पर अनुपस्थित पाए जाने पर ग्राम लोहचरा में पदस्थ पटवारी अजय श्रीवास्तव का माह मार्च का 15 दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम बारहेट में निरीक्षण के दौरान पटवारी विकास कुशवाहा को कर्तव्य स्थल पर अनुपस्थित पाए जाने एवं फार्मर रजिस्ट्री में कार्य अत्यंत ही निराशाजनक पाया जाने पर माह मार्च का वेतन आगामी आदेश तक रोकने के निर्देश दिए।
एसडीएम लहार यादव ने ग्राम बारहेट में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने एवं लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से कोटवार सुदामा परिहार को पद से पृथक करने का निर्देश जारी किया।
एसडीएम लहार विजय सिंह यादव ने ग्राम काथा पहुंचकर हरिजन मोहल्ला के रास्ते में पड़े घूरे को तत्काल हटाने के निर्देश सरपंच एवं सचिव को दिए।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने नाला निर्माण न होने से बरसात में गंभीर जल भराव की समस्या से एसडीएम लहार को अवगत कराया, जिस पर एसडीएम लहार यादव द्वारा जानकारी लिए जाने पर प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति के बाद भी सरपंच मलखान शाक्य की उदासीनता के चलते नाले का निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर सरपंच को 48 घंटे में नाले का निर्माण कर प्रारंभ करने निर्देश दिए अन्यथा अगले 48 घंटे में पंचायत का डोंगल बंद करते हुए सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी करने जनपद सीईओ को निर्देश दिए।