मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाने में
मील का पत्थर सिद्ध हमारा अपना भिंड
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट
आज भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में प्रदेश के लोकप्रिय नेता व यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केबिनेट व प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल ने ‘Elixir Industries Private Limited – मध्यम घनत्व फाइबर बोर्ड एवं संबद्ध उत्पाद संयंत्र’ का भूमिपूजन कर आधारशिला रखी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा मुरैना जिले के ‘पिपरसेवा औद्योगिक क्षेत्र’ की 11 इकाईयों में ₹5806 लाख तथा ग्वालियर जिले के ‘रेडीमेड गारमेन्ट पार्क’ औद्योगिक क्षेत्र की 7 इकाईयों में ₹3192 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन कर उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद कर शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश सरकार पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मध्यप्रदेश को देश का प्रमुख औद्योगिक स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। निश्चित ही यह संयंत्र भी रोजगार, कृषि आधारित उद्योगों एवं स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देगा तथा मध्यप्रदेश को उद्योगों का हब बनाने में हमारा भिंड मील का पत्थर सिद्ध होगा